घर में बच्चे सहित, परिजन भी थे मौजूद, बीते देर रात की घटना
![]() |
File |
धमतरी/नगरी।सिहावा इलाके में तेंदुए का आतंक बढ़ते ही जा रहा है।आये दिन किसी न किसी गाँव में गाय, बछड़े का शिकार आम बात हो गयी है।बीते एक वर्ष में इलाके भर के दर्जन से भी ज्यादा गांव में कई गाय,सुअर और बछड़े तेंदुआ का शिकार हो चुके है।मासूम बच्चे सहित इंसानों पर भी हमला हो चुका है।
मुकुन्दर पहाड़ी पर तेंदुआ ने 8 वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया था।जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और तेंदुए को पकड़कर जंगल छोड़ा गया।
मंगलवार की रात 10 बजे के लगभग सिहावा ग्राम पंचायत के शिवपुर में तेंदुआ ने तुकाराम पटेल के घर अंदर बाड़ी में बंधे गाय का शिकार किया और घसीटते हुए हुए घर से 300 मीटर दूर ले गया। जिसका कुछ हिस्सा बुधवार सुबह मिला ।बता दे अभी बारिश का मौसम ठीक से लगा भी नहीं और आये दिन बिजली बंद रहता है। बीते रात भी जब तेंदुआ ने मवेशी का शिकार किया तो भी बिजली बंद थी।घर के अंदर छोटे बच्चे समेत परिवार भी मौजूद थे। फिलहाल इस घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल है।लोगों ने तेंदुआ को पकड़कर किसी सुरक्षित में छोड़ने की मांग फारेस्ट विभाग से की है।
एक टिप्पणी भेजें