चांदामेटा जंगल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

 



वतन जायसवाल

रायपुर।  बस्तर- सुकमा जिले के चांदामेटा और कुमाकोलेंग की पहाडी में हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई। उसके पास से एके 47 समेत 5 हथियार बरामद हुआ।


 बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर एवं  सुकमा ज़िले के सरहदी इलाके चांदामेटा, पटेलपारा, गदमेपारा, अण्डालपारा, तुलसी डोंगरी व पयारभांट में कांगेरघाटी एरिया कमेटी के माओवादियों इकट्ठा है। जिसके बाद बस्तर एवं दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम, जिला पुलिस बल सुकमा, सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी और 227वीं वाहिनी इलाके को घेरने को निकले। सुबह 8 बजे चांदामेटा एवं पयारभांट जंगल में पुलिस को देख नक्सलियों ने गोली बारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 1 महिला नक्सली मारी गई।

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में वर्दीधारी महिला माओवादी का शव मिला उसके पास में एक एके-47 रायफल, दो पिस्टल, 12 बोर बंदूक, एक भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में माओवादी कैंप से सामग्री बरामद की गई।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने