MTI News: सुर्खियां @7PM

 


Bhupendra sahu

धमतरी।19 जून शाम 7 बजे तक देश, छत्तीसगढ़ और धमतरी की प्रमुख खबरों में-

National

पंचतत्व में विलीन हुए मिल्खा सिंह दुनिया के बड़े-बड़े एथलीट को धूल चटाने वाले फ्लाइंग सिख अब इस दुनिया में नहीं रहे,कोरोना के चलते उनका निधन हो गया, 1 सप्ताह पहले उनके पत्नी का निधन हुआ था

चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भाजपा में पूर्व आईएएस एके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी बनाया गया प्रदेश उपाध्यक्ष 

डब्ल्यूटीसी का फाइनल: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता  पहले गेंदबाजी का फैसला, टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, 88 के स्कोर पर भारत के 3 विकेट गिरे

अडानी ही नहीं रामदेव के लिए भी भारी रहा निवेशकों की डूबी बड़ी रकम, गौतम अडानी को 1 सप्ताह में एक लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान

देश में 24 घंटे में 60753 नए मामले

 अनलॉक के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है लापरवाही और ढिलाई: गृह मंत्रालय

एम्स डायरेक्टर की चेतावनी डॉ गुलेरिया बोले अगले छह से आठ हफ्तों के बीच आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर


CG State

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले में 152 करोड़ 59 लाख की लागत के 145 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

सुशासन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को दूसरा स्थान, रायपुर देश के टॉप 10 रहने योग्य राजधानियों में शामिल

अब दुर्ग भी  संडे अनलॉक, दोपहर 2 बजे तक सबकुछ खुलेगा, पार्लर सैलून शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति, बालोद में संडे के बजाय मंगलवार को रहेंगी दुकानें बंद

 रिश्वत लेने के मामले में महासमुंद एसपी ने तुमगांव के टीआई और एएसआई को किया सस्पेंड

CGPSC मेंस की परीक्षा 26 से 29 जुलाई तक 5 जिलों में बनाए गए केंद्र

रायपुर में पति पत्नी ने लगाई फांसी 4 साल पहले की थी लव मैरिज 

राज्य में 56 तहसीलदार का प्रमोशन ऑर्डर जारी,बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

2 दिन पहले हुए बैंक कर्मचारी की हत्या लूट मामले में उसी बैंक के ही कर्मचारी का बेटा गिरफ्तार, शौक के लिए घटना को दिया था अंजाम, भिलाई थाना के नंदोरी सेवा सहकारी समिति बैंक का मामला


Dhamtari

कुकरेल के बाद अब सिहाद में चीतल की मौत

माहेश्वरी समाज ने  सीनेट सिटी में मनाया महेश नवमी का पर्व

राहुल गांधी के जन्मदिन पर हुए अलग-अलग कार्यक्रम, एनएसयूआई ने किया राशन वितरण

कुरूद में नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों का सम्मान, मास्क वितरण कर किया पौधरोपण

पत्नी के नाम पत्र लिखकर गायब हुआ युवक, मगरलोड थाना के राजपुर का मामला

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने धमतरी ब्लॉक ग्रामीण के कार्यकारिणी की घोषणा की,शहर की सूची सोमवार को

सिहावा रोड में नहर नाका के पहले अचानक पुराने बबूल पेड़ गिर जाने से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, पेड़ गिरने के दौरान आवागमन नहीं होने से बड़ा हादसा टला

 खदानों में रेत उत्खनन प्रतिबंध के बावजूद कई जगह  मशीनों से  हो रहा उत्खनन, खनिज विभाग मौन





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने