ग्राम छाती एवं नारी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखे 2 आरोपी गिरफ्तार

  


आरोपियों के कब्जे से 146 पौवा देसी मदिरा मसाला एवं 22 पौवा देसी मदिरा प्लेन बरामद


  धमतरी।कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखने की मुखबिर सूचना पर कुरूद पुलिस द्वारा त्वरित सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही की गई। 

       मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कुरूद आर.एन. सिंह सेंगर के नेतृत्व में कुरुद पुलिस द्वारा ग्राम छाती बिजली ऑफिस के सामने घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पीले रंग के प्लास्टिक बोरी सहित पकड़कर विधिवत तलाशी ली गई। जिस पर उसके कब्जे से 76 पौवा देसी मदिरा मसाला एवं 22 पौवा देसी मदिरा प्लेन कुल 98 पौवा देसी मदिरा प्रत्येक में 180ml भरी हुई सीलबंद कीमत 6800/-रुपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा मौके पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमंत कुमार साहू पिता स्व राधेश्याम साहू उम्र 50 वर्ष ग्राम सरसोपुरी थाना अर्जुनी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।


        इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर थाना कुरुद एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम नारी में दबिश देकर आरोपी मुकेश चंद्राकर पिता अलख राम चंद्राकर उम्र 21 वर्ष ग्राम मेंडरका थाना कुरूद को रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से 70 पौवा देसी मदिरा मसाला सीलबंद प्रत्येक में 180ml भरी हुई जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।

         उक्त  कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद  आर.एन. सिंह सेंगर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सोमन सिन्हा, प्रधान आरक्षक दारा चंद्राकर, टीका राम साहू, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, रामकुमार कमलवंशी,दिनेश साहू एवं साइबर सेल का की संयुक्त टीम शामिल रही। 




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने