एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही: ढाबा के पास सहित अन्य जगहों से बड़ी मात्रा में शराब,बीयर जब्त,4 गिरफ्तार

 

आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अर्जुनी पुलिस की  कार्यवाही 


 धमतरी।  पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर धमतरी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए रंगे हाथ पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इससे यह स्पष्ट की संदिग्ध गतिविधियां लगातार जारी रहती है लेकिन पुलिस छिटपुट कार्यवाही ही करती है।

इसी क्रम में अर्जुनी पुलिस द्वारा सूचना पर ताबड़तोड़ वैधानिक कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके विरुद्ध  आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है।

सबसे बड़ी कार्रवाई ग्राम सेहराडबरी नवीन ढाबा के पास की गई। जहाँ करण सिंह राजपूत पिता स्व घनश्याम सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी मराठा पारा धमतरी के पास से 105 पौवा देसी मदिरा शराब कीमती 8400/-रुपए, 46 पौवा देसी मदिरा मसाला कीमती 4140/-रुपए, सिंबा कंपनी का 29 नग बीयर बॉटल कीमती 5800/-रुपए, 44 पौवा अंग्रेजी मदिरा आर.एस. कंपनी का कीमती 9600/-रुपए जब्त किया गया।करण के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब और बीयर रखी थी और पुलिस को कैसे जानकारी नहीं हुई।

इसी तरह ग्राम आमदी-भानपुरी मोड़ के पास लू कुमार साहू पिता भगवानी राम साहू उम्र 49 वर्ष  पिकरीपारा चौकी कंवर थाना गुरुर जिला बालोद के पास 5 पौवा देसी मदिरा मसाला एवं बिक्री रकम 380/-रुपये जब्त किया गया। ग्राम कोलियारी मछली बाजार के पास दिवस कुमार साहू पिता सोनराज साहू उम्र 24 वर्ष बनरौद थाना केरेगांव 05 पौवा देसी मदिरा प्लेन एवं बिक्री रकम 500/-रुपये जब्त किया गया।दोनों के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।एक अन्य मामले में ग्राम आमदी हाई स्कूल जाने की रोड किनारे होटल में नंदकुमार साहू पिता स्व जगदीश साहू उम्र 55 वर्ष आमदी हाईस्कूल पारा को शराब पीते हुए पकड़ा गया।धारा 34(सी) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने