विद्युत विभाग में अव्यवस्था के खिलाफ भाजपाइयों ने घेरा डीई कार्यालय

 


जिलाध्यक्ष, विधायक सहित भाजपा नेताओं ने बरसते पानी मे किया पैदल मार्च


धमतरी।सोमवार को अर्जुनी मोड़ पर भाजपा के संगठन के पदाधिकारी क्षेत्र की विधायक एवं बड़ी संख्या में किसान तथा उपभोक्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता बारिश में भीगते हुये पैदल मार्च कर अर्जुनी स्थिति विद्युत विभाग के डीई कार्यालय पहुँचे और कार्यालय का घेराव किया । अधिकारी से सवाल जवाब कर ज्ञापन सौंपा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक पिंकी शाह, रामु रोहरा, कविन्द्र जैन सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण ने बोर्ड के डीई को बताया कि अनेक शिकायतों के बावजूद भी विद्युत विभाग के रवैये में कोई सुधार न आने से क्षेत्र की जनता आक्रोशित एवं आंदोलित है। ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान है। कृषि कार्यों तथा छोटे उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा आम लोगों से दुर्व्यवहार करने की शिकायतें सभी तरफ से मिल रही हैं।


 शिकायत दर्ज कराने के लिये निर्धारित टेलीफोन नंबर अधिकतर समय व्यस्त रहते हैं या उस पर कोई जवाब नही मिलता। शिकायतों की समय पर सुनवाई नही होती। खराब ट्रांसफॉर्मर का हफ़्तों हफ़्तों मरम्मत नही कराया जाता। जरा सी बारिश होने पर ग्रामीण इलाकों में कई दिन तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहती है। अकारण विद्युत कटौती से उद्योगों की कमर टूट चुकी है। बिल के भुगतान में जरा सा विलंब होने पर धमकियां दी जाती है तथा कनेक्शन काटा जाता है। विद्युत विभाग की कार्यवाही भेदभावपूर्ण तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित रहती है। उपरोक्त सभी बातों को सुनने के बाद कार्यपालन यंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी समस्याओं का यथासंभव एवं यथाशीघ्र निराकरण किया जायेगा।


 भाजपाइयों ने अधिकारी से निवेदन किया कि किसान भाइयों सहित समस्त उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये अन्यथा जनहित में उन्हें आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। यह आंदोलन भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किया गया।प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित, कालीदास सिन्हा, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, मुरारी यदु, बशीर अहमद, किसान मोर्चा के महामंत्री रोहिताश मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीथिका विश्वास, भुपेश शाह, प्रकाश शर्मा, इकबाल खोखर, कीर्तन मीनपाल, नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, मिश्री पटेल, हेमराज सोनी,आकाश पांडेय, दिलीप पटेल, गोविंद ढिल्लों, सूरज शर्मा, रितिका यादव, गायत्री सोनी, देवेश अग्रवाल,  श्यामा साहू,  पवन गजपाल, अभिषेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने