सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ मिला कांकेर विधायक से

 


रायपुर।वर्षों से संघर्षित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ अपनी ज्वलंत मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी से उनके निवास में मुलाकात की।


 उनकी मांगों पर जिस धीमी गति और स्तर पर काम चल रहा है उससे समस्याओं का हल निकलना मुश्किल है,जबकि बहुलता आबादी वाली ओबीसी वर्ग के लिए वर्षों से मांगो  पर सरकार द्वारा कभी घोषणा तो कभी मांग पूरी किए जाने जैसे आस्वासन बस दिया जा रहा है। सरकारें बदल गयी परंतु समस्या जस का तस,इसीलिए सामाजिक संगठनों द्वारा लगातारआवेदन ,निवेदन,रैलियां, पदयात्रा  जैसे कार्यक्रम चलाया जा रहा है फिर भी कोई भी सरकार अपनी घोषणा व सामाजिक मांगो को जिम्मेदारी से सुन नही रही है।


     इसी मुद्दों को एक बार फिर अपने स्थानीय नेता,विधायकों को ध्यान कराने के लिए संगठन द्वारा अब एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसकी शुरूआत प्रदेशध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,महासचिव,भागवत वैष्णव,कोषाध्यक्ष गंगाराम बघेल,केंद्रीय सदस्य देवकरण जैन व उनके साथियों के द्वारा कांकेर विधायक से मुलाकात कर किया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने