अवैध रूप से नशीली दवाई बेचते आरोपी गिरफ्तार

 


 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां एवं बिक्री रकम 1600/-रुपये बरामद


 आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज 


धमतरी।  नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए। 


    इसी क्रम में 8 जुलाई को मुखबिर से थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आमातालाब रोड इंदिरा नगर धमतरी के पास गौतम उर्फ गोलू राजपूत अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस स्टाफ सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए।

           कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। संदेही गौतम उर्फ गोलू राजपूत अपने घर के सामने मिलने पर  रेड कार्यवाही की गई। संदेही के घर की विधिवत तलाशी लेने पर एक हॉर्लिक्स के डिब्बे के अंदर 115 नग नीले रंग का कैप्सूल 44.375 ग्राम, प्रतिबंधित नशीली दवाई का डिब्बा जिसके अंदर SPAS TRAMCAN Plus की 6 खाली पत्ती 24 नग साया बना हुआ एवं बिक्री रकम 1600/- रुपए मिला। उक्त प्रतिबंधित दवाइयों व उसके खाली डिब्बा के संबंध में पूछताछ करने पर गोलू उर्फ गौतम राजपूत ने लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लुक छिपकर प्रतिबंधित दवाइयां बिक्री करना स्वीकार किया। जिस पर बरामद किए गए सभी प्रतिबंधित दवाइयों को जप्त कर मौके पर कार्यवाही की गई। आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपूत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।


        संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, अमित सिंह, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी एवं महिला आरक्षक माधुरी सोनवानी शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने