प्री बीएड और डीएलएड परीक्षा में 437 रहे अनुपस्थित,9 माह की गर्भवती महिला का दिखा जज्बा

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी।व्यापम द्वारा रविवार को  प्री बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा अयोजित की गई।धमतरी में प्री बीएड के लिये 9 और डीएलएड के लिये 5 केंद्र बनाए गए थे।समन्वयक पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ श्री देवी चौबे को बनाया गया था। नोडल अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर एचएल गायकवाड़ ने बताया कि पहली पाली 10 से 12:15 बजे में बीएड की परीक्षा थी ।जिसके लिए 9 केंद बनाये गए थे,जिसमे 2657 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था,239 अनुपस्थित रहे।इसी तरह दूसरी पाली 2 से 4:15 बजे तक रहा।जिसमे डीएलएड के लिए 1105 का पंजीयन था,198 अनुपस्थित रहे।इस तरह से कुल 437 लोग परीक्षा में शामिल नही हुए।


कुछ करना है

ग्राम मुरा विकासखंड कुरूद की सविता पुष्पेंद्र साहू 9 माह की गर्भवती होने के बावजूद प्री बीएड परीक्षा में शामिल हुई।शिव सिंह वर्मा गर्ल्स स्कूल धमतरी में परीक्षा देने पहुंची सविता का कहना कि यदि इस बार वह परीक्षा नहीं देती तो 1 साल व्यर्थ हो जाता।इस वजह से हिम्मत करके उन्होंने परीक्षा दी,जिसमे उनके पति पुष्पेंद्र का काफी सहयोग रहा। उनकी यह सोच है कि महिलाओं को सिर्फ ग्रहणी तक कि नहीं बने रहना चाहिए बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां पर वह कार्य कर समाज में अपना योगदान दे सकती हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने