नरहरपुर इलाके से फिर लौट आए तीन दतैल हाथी, लाइट बंद होने से होती है परेशानी

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी। लगता है हाथियों को अरौद क्षेत्र भाने लगा है ।कुछ दिनों तक तीन दतैल हाथी यहां विचरण कर रहे थे। इसके बाद एक दतैल हाथी और आ पहुंचा। तीनों दतैल  हाथी सिलतरा होते हुए नरहरपुर इलाके के मुरूमतरा में पहुंच गए थे। शायद तीनों को  वहां रास नहीं आया या फिर भोजन नहीं मिल पाया,इसलिए तीनों वापस अरौद क्षेत्र लौट आए। 


अरौद के ग्रामीण कासम रिजवी ने बताया कि वन विभाग की सूचना के आधार पर सभी ग्रामीण अलर्ट हो गए हैं। युवा आग जलाकर चौकसी पहरेदारी कर रहे हैं ।2 दिन कुछ राहत मिली थी उसके बाद फिर अब दहशत का माहौल है।लाईट की असुविधा के कारण रात में गली में घुस गया था।लाईट को रात में बंद कर देते है क्योंकि पम्प कनेक्शन और गली कनेक्शन दोनों एक साथ जुड़ा है।  दोनों कनेक्शन अलग अलग करे ताकि हाथी जब गली में घुस जाए तो ग्रामीणों को कोई खतरा न हो।


 धमतरी वन परिक्षेत्र के रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि शनिवार को 3 दतैल हाथी फिर लौट आए हैं अभी अरौद के जंगल में है,ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। लगातार चौकसी की जा रही है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने