छत्तीसगढ़ी नृत्य के साथ हुआ राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन

 

रायपुर संभाग बना ओवर ऑल चैंपियन


धमतरी, 15 सितंबर 2021। 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का चार दिवसीय आयोजन 13 सितम्बर से मेजबान जिला धमतरी में किया गया, जिसका रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव स्कूल शिक्षा विभाग  द्वारिकाधीश यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने की। उनके साथ कलेक्टर पी.एस. एल्मा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर विजय देवांगन तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाणा ने मंच साझा किया।रायपुर संभाग नेटबॉल प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 तीनों आयुवर्ग के बालक एवं बालिका में विजयी रहकर सिरमौर बना, जबकि दुर्ग व बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों ने भी इन खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रभावी छाप छोड़ी।

स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री यादव ने मेजबान रायपुर संभाग के धमतरी जिला एवं आयोजनकर्ता जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि भारी बारिश होने के बाद भी धैर्य और उच्च मनोबल के साथ निर्बाध ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने आगे कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। विजयी प्रतिभागी अपने हुनर को और आगे ले जाएं और असफल प्रतिभागी अपनी कमियों को दूर करते हुए उसे बेहतर दिशा देने की कोशिश करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत उनका आखिरी पड़ाव नहीं है, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पिक खेलों में भी उन्हें अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाना है।



इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन ने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ 13 सितम्बर से किया गया, जिसका आज समापन हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें प्रदेश के 5 खेल संभाग बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर सहित मेजबान रायपुर संभाग के 850 खिलाड़ी और 150 कोच, मैनेजर शामिल हुए, जिसमें सुपर सेवन क्रिकेट 19 वर्ष बालक एवं बालिका, नेटबॉल 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक व बालिका, कुश्ती फ्री स्टाइल 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक व बालिका तथा कुश्ती ग्रीको रोमन 17, 19 वर्ष बालक की प्रतियोगिता शामिल थी।

समापन समारोह में अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतीक ध्वज को उतारकर मुख्य अतिथि के द्वारा चारदिवसीय प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। इसके पहले नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें सुआ, करमा, रीलो, छेरछेरा जैसे पाम्परिक पर्वों व नृत्यों की शानदार पेशकश की गई।


आयोजन में हरीश देवांगन प्रभारी सहायक खेल अधिकारी, व्यायाम शिक्षक गण हेमंत सिंह ठाकुर, प्रफुल्ल योगी, प्रदीप सिन्हा, प्रखर श्रीवास्तव, रामकिशोर नेताम, सुनील कुमार सिन्हा, ममता ठाकुर, ओंकार पटेल, जगत पतिदेव, ओपी साहू,जितेंद्र साहू, सुरेश निषाद,चोवालाल, केंद्र साहू, सतीश साहू, संदीप सिन्हा, हेमलाल सिन्हा, नवनीत पचौरी सहित राकेश राव घोरपडे, नवीन जाचक, आकाश गिरी गोस्वामी तथा मीडिया प्रभारी के रूप में हरीश सिन्हा, अमित महोबे का सहयोग रहा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने