शराब दुकान बंद कराने आन्दोलनकारियों ने जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया




धमतरी।शराब दुकान बंद कराने आन्दोलनकारियों ने दसवें दिन जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया। बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि सोरिद वार्ड शराब दुकान बंद कराने के लिए लगातार आन्दोलन विरोध प्रदर्शन के बावजूद जिला प्रशासन के ओर से कोई ध्यान नही देने से आन्दोलनकारियों  में जबरदस्त आक्रोश है। प्रशासन जितना देर शराब दुकान बंद कराने में लगायेगा उतना ही आन्दोलन तेज होगा। 


गुरुवार को लगभग एक घंटा जल सत्याग्रह किया गया इस अवसर पर जितेंद्र पटेल, वैभव जगने, पार्षद दीपक गजेन्द्र, राम खिलावन कंवर, रामरतन कंवर, रामकुमार साहू, टिकेश्वर साहू, ईश्वर साहू, तिहारु साहू ऊषा बाई साहू दुलेशिया यादव सोनाबाई कुंजाम, गोवर्धन साहू, भोजराज यादव, सोनू मण्डावी, राधेश्याम निषाद, विमल साहू, भगवान दास साहू, भीम सिंह नेताम, मनोज साहू,मंयक ताड़ी,शुभम सोनी, कल्याण साहू, धनीराम मुंडा, जामुन बाई, कुमारी बाई साहू, गायत्री साहू, हेमलता साहू, सेवती साहू, सुखिया कंवर, संतोष साहू, सुरेश साहू,चुरमान गंजीर, कन्हैया लाल,नोमेशवरी धुव्र, निर्मला कंवर ,अघनी बाई कंवर,श्यामा बाई साहू,इंदरौतिन धुव्र, प्रमिला धुव्र,पोखराज साहू,दूलारी बाई कंवर,ग्वालिन यादव,दुलेशिया यादव,टोमन कंवर, रमेश कंवर महेश साहू, हरीश साहू, पप्पू साहू  शिवकुमार ठाकुर,कार्तिक साहू, मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने