सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

 


कुरुद।रविवार को नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,अधिवक्ता रमेश पांडेय ,जीवनदीप स्वास्थ्य समिति सदस्य समाजसेवी सन्तोष प्रजापति,शिक्षक मुकेश कश्यप ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन  की पूजा अर्चना कर नगर में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रत्नों के निवासो में जाकर शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक केएल कौशिक, यमुना प्रसाद झा, अब्दुल्ल लतीफ उस्मानी,पीएल दीवान,संतराम चन्द्राकर आदि का सम्मान किया गया।

          इस अवसर पर सीएल कौशिक ने आशीर्वचन के रूप में सन्देश देते हुए कहा कि शिक्षक ज्ञान का अथाह सागर है,जो जीवनभर अपनी प्रेरणा, प्रेम व जीवनमूल्य की शिक्षा प्रदान कर हमेशा ही अपने शिष्यों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।अब्दुल लतीफ उस्मानी ने कहा कि शिक्षक वह अमूल्य रत्न है जो जींवन में सफलता के पैमाने को तय करने व जींवन में लक्ष्य तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करता है।

         सभी का आभार प्रकट करते हुए सभापति मनीष साहू ने कहा कि शिक्षक समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला वह अनमोल हीरा होता है जिस पर क़ई पीढ़ियों को संवारने का जज्बा छुपा होता है।   अधिवक्ता रमेश पांडेय ने कहा कि हमारे नगर व अंचल में आज भी क़ई ऐसे शिक्षक रत्न मौजूद है जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी अपना योगदान दिया है। समाजसेवी संतोष प्रजापति ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का सागर है।उसके द्वारा बच्चों व देश की युवा पीढ़ियों की किस्मत संवारने का हुनर होता है।

  शिक्षक मुकेश कश्यप ने कहा कि शिक्षक वह ही नही जो हमें पढ़ाए ,शिक्षक वह भी है जो हमे हमारी बुराइयों ,गलतियों व कमजोरियो को बताकर उसे जींवन से त्यागने व सफल व्यक्तित्व बनने का मार्ग दिखाए।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि बसन्त साहू,लिपिक प्रदीप साहू, श्रवण साहू,मुकेश झा,यतीश चन्द्राकर आदि ने भी अपनी सहभागिता प्रदान की।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने