Video: राशन दुकान समूह पर अनियमत्ता व मनमानी के लगे आरोप, ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट

 




भूपेंद्र साहू

बेमेतरा। बेरलाकला के ग्रामीणों ने सरकारी राशन दुकान सेल्समैन और समूह पर मनमानी व अनियमत्ता का आरोप लगाया है। ग्रामीणो ने किसान नेता योगेेश तिवारी को बताया कि दुकान के सेल्समैन के द्वारा शासकीय मूल्य से अधिक राशि लिया जाता है ।  दुकान के बाहर सामान की मूल्य सूची अंकित नहीं किया गया है । दुकान माह में चार दिवस खोलता है । 3 दिन चावल, शक्कर एवं 1 दिन मिट्टी तेल वितरण किया जाता है । दुकान खोलने का दिन निर्धारित नहीं किया गया है ।  दुकान खोलने की जानकारी नहीं दी जाती है ।  

खाद्य सामग्री आने पर सरपंच एवं निगरानी समिति को सामान आने की जानकारी नहीं दिया जाता है । मिट्टी तेल एक लीटर के बजाए आधा लीटर दिया जाता है । सामग्री नहीं लिए जाने के बावजूद हितग्राही के राशन कार्ड में प्राप्ति लिख दिया जाता है । सभी हितग्राही के राशन कार्ड में मूल्य दर लेखांकन नहीं किया जाता है । सरपंच एवं निगरानी समिति से सम्बंधित दस्तावेजों में हस्ताक्षर नहीं कराए जाते । इसलिए ग्रामीणों की ओर से राशन दुकान संचालन करता समूह को हटाने की मांग की जा रही है ।  इस संबंध में ग्रामीणों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने