प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति और कोरोना वारियर्स की मेहनत से संभव हो पाया 100 करोड़ वैक्सीनेशन : रंजना साहू

 


प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर विधायक ने किया आभार व्यक्त


धमतरी।धमतरी क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कोरोना टीका के 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगने पर देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं स्वास्थ्य शिविर के सभी अमले को सफल टीकाकरण हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान जो कि भारतीयों के लिए एक सम्मान एवं गर्व की बात है, इन सबका श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले के द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान को जाता है,।उन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्व को संभालते हुए विश्व पटल पर टीकाकरण अभियान को एक मुहिम के तहत ऊंचाई पर ले गए, विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में पीएम मोदी  के अथक प्रयासों से ही आज हम 100 करोड़ टीकाकरण का आकडा़ छु पाये हैं।

यह उपलब्धि प्रधानमंत्री के दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे कोरोना वारियर्स की अथक मेहनत से ही संभव हुई है। कुछ राजनीतिक दलों एवं कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए लगातार गतिरोध एवं विरोध के बावजूद आज हमने इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री ने सबको सुरक्षा-सबको वैक्सीन के मंत्रों के साथ भारत में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए लोगों को जीवन रक्षक वैक्सीन लगाई गई, साथ ही आज भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगातार मजबूती प्रदान कर रही है मोदी  की सरकार। टीकाकरण में तेजी से करने के कारण सक्रिय मामलों में बहुत कमी आई है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी एवं स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने