जिओ नेटवर्क ठप्प होने से जल बिन मछली की तरह हो गई लोगों की स्थिति

 

भूपेंद्र साहू

धमतरी। बुधवार सुबह से जिओ का नेटवर्क बंद होने से लोगों की स्थिति बिन पानी के मछली की जैसे हो गई है। लोग अपने आवश्यक कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य कई राज्यों में भी बताई जा रही है।

 कुछ वर्ष पूर्व अंबानी ग्रुप ने जियो नेटवर्क लांच किया।कुछ समय तक मुफ्त में सेवाएं दी गई। उसके बाद उसमें चार्ज शुरू हुआ। तब तक लोगों को इसकी लत पड़ चुकी थी और जियो का नशा हो चुका था। आज हर एक दूसरे व्यक्ति के पास जियो का सिम है और ज्यादातर लोग इसका उपयोग भी करते हैं। बुधवार 6 अक्टूबर को ऐसी स्थिति हुई कि वह दिन दुनिया से बेखबर हो गए। सुबह से ही जियो का नेटवर्क बंद रहा। जिसकी वजह से लोग एक दूसरे से संपर्क भी नहीं कर पाए।सबसे महत्वपूर्ण बात सोशल मीडिया व्हाट्सएप इंटरनेट की वजह से लोगों का बंद रहा। कई लोग इस नेटवर्क के माध्यम से अपने महत्वपूर्ण कार्य भी करते हैं। मीडिया के लोग भी परेशान होते दिखाई दिए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने