नवरात्रि, दशहरा, ईद त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर,एसपी ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक

 


शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने दिए आवश्यक निर्देश


धमतरी।थाना परिसर कोतवाली में स्थित जन संवाद कक्ष में कलेक्टर जिला पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इसी माह आने वाले नवरात्रि पर्व एवं विजयादशमी एवं ईद ईद ए मिलादुनबी त्योहारों को देखते हुए शांति एवं सद्भाव बनाए रखने हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग ली।जिसमें शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। 


राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से जिले में यातायात संबंधी समस्याओं का भी निराकरण के दिए निर्देश ।मुसाफिरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सतत चेकिंग के साथ-साथ बैंक होटल,लॉज,ढाबा चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में पेंडिग अपराधों के निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए गए।

इस मीटिंग में कलेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण कुमार जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य ,अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केसरी,नगरी मयंक रणसिंह सहित ईकाई के सभी थाना,चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने