पावर लिफ्टिंग में धमतरी बना चैंपियन ऑफ चैंपियन

 


धमतरी। 22 से 24 अक्टूबर तक धमतरी में राज्य स्तरीय ओपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन समुदायिक भवन बिलाई माता मंदिर के पीछे में किया गया था। जिसमें धमतरी जिले के खिलाड़ियों ने 21 मेडल जीतकर धमतरी को चैंपियन ऑफ चैंपियन बनाया।पावर लिफ्टिंग संघ धमतरी के संरक्षक राजू सोनकर, संरक्षक हेमराज सोनी, संरक्षक नीरज जगताप अध्यक्ष देवेंद्र यादव, उपाध्यक्ष राकेश वैद्य  ,सचिव योगेश साहू, कोच देवेश जोशी कोच टिकेश्वर निर्मलकर, मैनेजर वंदना बंजारे ,कोच प्रवीण बंजारे ने बताया की सब जूनियर जूनियर सीनियर और मास्टर प्रतिभागी मिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 422 प्रतिभागी धमतरी जिले में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता खेलने और अपनी प्रतिभा को दिखाने आए थे।


जिसमें धमतरी के खिलाड़ी ओजल साहू, देवकी साहू, तुलसी श्रीवास्तव,वंदना बंजारे,युक्ति सिन्हा, नीलम सारथी,मनीषा दुरु , सोनम सिन्हा, रितेश साहू, सिद्धांत तिवारी,आशुतोष मिश्रा ने गोल्ड मेडल जीता।नानक मिनपाल, लकी ढीमर,पुलकित जैन, रागिनी साहू, रेणुका बंजारे, वासनी सिन्हा, पलक सोनी ने सिल्वर मेडलऔर प्रियंका साहू ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर धमतरी जिले को चैंपियन ऑफ चैंपियन बनाया। जूनियर कैटेगरी में लगातार चौथी बार  स्ट्रांग गर्ल इन छत्तीसगढ़ का खिताब  ओजल साहू ने अपने नाम किया।सब जूनियर कैटेगरी में स्ट्रांग गर्ल इन छत्तीसगढ़ का खिताब देवकी साहू के नाम रहा।सभी खिलाड़ी नगर निगम स्पोर्ट्स अकैडमी में रोजाना सुबह और शाम विभिन्न खेलों की तैयारी करते हैं और छत्तीसगढ़ एवं जिले के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इस अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सम्मान एवं मेडल प्राप्त करते हैं।  

कुछ असुविधाओं को लेकर सभी खिलाड़ियों ने धमतरी के महापौर विजय देवांगन को ज्ञापन दिया। महापौर ने सभी खिलाड़ियों को सुविधा दिलाने के लिए आश्वस्त किया।धमतरी जिले के खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि के लिए धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू, महापौर विजय देवांगन, पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीएस चौबे, प्रभारी क्रीडा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग हरीश देवांगन, व्यायाम शिक्षक प्रदीप सिन्हा, प्रखर श्रीवास्तव , जेपी देव, ममता ठाकुर , तामेश्वर साहू ,भागवत यादव,गिरीश गजपाल ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने