मां भवानी का जस गायन, शक्ति और ममता का है खजाना : रंजना साहू


नगर पंचायत आमदी एवं ग्राम कुर्रा में जस जगराता झांकी कार्यक्रम में पहुंची विधायक 


धमतरी।जिनके आशीर्वाद से संपूर्ण मानव जगत में बड़े से बड़े कार्यों, जिनके आशीष से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है, जगत माता भगवती का नाम मात्र लेने से हमारे जीवन के दुखों का नाश हो जाता है, उनके जस का गायन व भक्ति भाव हमारे अपने अंतर्मन के जीवन की मूल्य का भाव प्रकट होती है। माता रानी शक्ति का स्वरुप है उनका जस करना, उनके चरणों में शीश झुकाने मात्र से शक्ति और ममता का अपार खजाना मिल जाता है। आप सभी मातृशक्ति एवं माता के जस के गायन करने वाले समस्त श्रद्धालुओं को मैं नवरात्रि पर्व की बधाई देती हूं, उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने नगर पंचायत आमदी में आयोजित जस जगराता कार्यक्रम एवं ग्राम कुर्रा में जस झांकी कार्यक्रम में उपस्थित होकर मां भवानी की नवरात्रि पर्व पर जस कार्यक्रम देखने आए श्रोताओं से कहीं।


 श्रीमती साहू ने कहा कि माता भवानी ने जब जब इस धरती पर विपदा, या अत्याचार बढ़ा है विभिन्न रूपों में आकर असुरों का नाश की है, वैसे ही आज हमारी नारी शक्ति से आव्हान मैं करती हूं कि आप भी आगे आकर अपनी शक्ति को पहचान कर अपने आसपास हो रहे अत्याचार, दुर्व्यवहार, गलत कार्यों, नशा पान के खिलाफ आवाज उठाएं, अपनी शक्ति को पहचान अपने दायित्वों का पालन करें, मेरी यही आव्हान मातृशक्ति हैं।

भाजपा प्रदेश स्थाई आमंत्रित सदस्य प्रतीश गांधी ने कहा कि पावन नवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है, नवरात्र का आगमन हमारे जीवन में एक अलौकिक शक्ति उत्पन्न करती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने जस जगराता कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं जनों को नवरात्र पर्व की बधाई देते एवं क्षेत्र में विकास कार्य के सम्बंध में विस्तृत बातें रखी।

इस अवसर पर जय हिंदुजा, ममता सिन्हा, मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, महामंत्री अमर राव, नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला, उपाध्यक्ष तेजराम साहू, पार्षद कोमल यादव, प्रेम साहू, लोकेश्वरी साहू, लक्ष्मी पटेल, उमा शंकर कुम्भकार, पूर्व  आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुंभकार, नीलकंठ साहू, डोमार साहू, देवेश साहू, तरुण कुमार, उमेश साहू, किशोर कुम्भकार, आयोजक समिति एवं ग्रामवासी श्रोतागण उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने