नवरात्र पर कलेक्टर का गाइडलाइन जारी:प्रसाद, भोज, भंडारा के अलावा विसर्जन के दौरान धुमाल और बैंड की अनुमति नहीं,जानिए पूरा निर्देश.....

 


धमतरी। शारदीय नवरात्र ने मूर्तियों की स्थापना के मद्देनजर कलेक्टर ने स्थापना के 2 दिन पहले गाइडलाइन जारी कर दिया है। जिसमें पंडालों का साइज़, भक्तों की संख्या, पंडाल आने जाने वालों का थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क का उपयोग के अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।

 मूर्ति स्थापना, विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण, भोज, भंडारा का आयोजन नहीं होगा। विसर्जन के दौरान बड़ी गाड़ियों में ही मूर्ति ले जाई जाएगी। छोटी वाहनों को अनुमति नहीं दी गई है।विसर्जन के साथ धुमाल और बैंड को भी अनुमति नहीं मिली है। 

जाने क्या है निर्देश-





नवरात्र को देखते हुए मंगलवार की शाम शांति समिति और दुर्गा पंडाल समितियों की बैठक ली गई है। जिसमें दिशा निर्देश का पालन करने कहा गया है। बैठक में डीएसपी अरुण जोशी, तहसीलदार अर्पिता पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग सहित अन्य मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने