धमतरी जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर,बचा सिर्फ एक सक्रिय मरीज

 

धमतरी 5 अक्टूबर 2021। धमतरी जिले में लंबे समय से नए कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने से अब सक्रिय मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है।मंगलवार 5 अक्टूबर की स्थिति में सिर्फ एक कोरोना सक्रिय मरीज बचा हुआ है। इसके स्वस्थ होते ही धमतरी जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा।

 धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 5 अक्टूबर को जिले में एक भी धनात्मक केस नहीं पाया गया। जिले में कोविड पॉजिटिव के एक मरीज ही सक्रिय हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 51 हजार 715 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27072 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई। इनमें से 26 हजार 503 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 61 हजार 439, ट्रू-नॉट से 42 हजार एक और रैपिड एंटीजन किट से दो लाख 48 हजार 276 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने