छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन दिया

 




  धमतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्णय अनुसार प्रांत अध्यक्ष केदार जैन के दिशा निर्देश में  विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को चरण बद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में 12 अक्टूबर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन  प्रदेश के मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री तथा मुख्य सचिव  व शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन को विधायक के माध्यम से दिया गया। 


विदित है कि 1998 व उसके बाद से कार्यरत हजारों की संख्या में सहायक शिक्षक वेतन विसंगति के आर्थिक प्रताड़ना को को आज तक झेल रहे हैं । आज तक अधिकांश शिक्षकों को न पदोन्नति मिली न क्रमोन्नति और न ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया गया।  वर्तमान स्थिति में प्रत्येक सहायक शिक्षक को 10000 से 15000 का आर्थिक नुकसान संविलियन के बाद झेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा यह ज्ञापन प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड व विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक सांसद मंत्री आदि गणको अपने 1 सूत्री मांग  " सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति को दूर कर सभी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करने एवं वर्तमान में शिक्षकों को दे सभी प्रचलित लाभ प्रदान की जावे।"   संघ द्वारा विधायक को उक्त मांग को विधानसभा प्रमुखता से रखने की मांग संघ द्वारा की गई जिस पर उन्होंने सहज ही स्वीकार की साथ ही मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ पत्र लिखने की भी बात कही ।

 ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष ममता खालसा, जिला अध्यक्ष हरीश सिन्हा, सचिव अमित महोबे, शेष नारायण गजेंद्र, प्रदीप सिन्हा, आलोक मत्स्यपाल, सुनीता यादव, राणा जी राव रणसिंह,इकराम खान, ब्लॉक अध्यक्ष तेज प्रकाश रिगरी,   सचिव मनोज साहू, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण साहू,उपाध्यक्ष रमेश देवांगन, अनिल सोरी निष्ठा,दिलीप सिन्हा, उमेश सिन्हा , विनीत मिश्रा,  नोमेश साहू,  वीरेंद्र मारकंडे,सुभाष चौधरी ,प्रकाश साहू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने