कवर्धा में अशांत हुआ वातावरण, कलेक्टर ने दिए स्कूल-कालेज, कोचिंग बंद रखने के सख़्त निर्देश

 


वतन जायसवाल

रायपुर। दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद कवर्धा शहर के अशांत वातावरण को देखते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने शहर में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, महाविद्यालय और कोचिंग संस्थानों को आज 4 अक्टूबर सोमवार को एक दिन के लिए पुर्णतः बंद रखने के आदेश दिए है। इन संस्थानों में किसी भी प्रकार की ऑफ़लाइन या आन लाइन परीक्षा आयोजित नही होगी। उन्होंने इस आदेश को कठोरता से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्यों को आदेशित किया है।

  कलेक्टर ने कहा कि जिला कबीरधाम के नगरीय निकाय कवर्धा अंतर्गत आम लोगों के सुगम आवाजाही के लिए उपयोग में लाये जा रहे लोक मार्ग को बाधित कर, लोक न्युसेंस पैदा किया जा रहा है। नगरीय निकाय कवर्धा क्षेत्र में काफी संख्या में भीड़ एकत्रित होने से कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने, लोक मार्ग में बाधा पहुँचाने का कृत्य किये जाने की संभावना है। उक्त स्थिति के मददेनजर नगरीय निकाय कवर्धा में कानून व शांति व्यवस्था, लोकहित एवं लोकसुरक्षा तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण विधिपूर्वक नियोजित किसी व्यक्ति को बाधा क्षोभ या क्षति या मानव जीवन, स्वास्थ्य या क्षेम को खतरे का या लोक प्रशांति विक्षुब्ध होने का, या बलवे या दंगे होने की आशंका के दृष्टिगत सम्पूर्ण नगरीय निकाय कवर्धा को धारा-144 दं.प्र.सं. के अंतर्गत दिये प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में इस प्रकार के विवाद की गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित घोषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने