Breaking: राजनीतिक उठापठक के बीच यूपी चुनाव के "वरिष्ठ पर्यवेक्षक" बनाए गए भूपेश बघेल

 


पहले असम चुनाव की भी दी गई थी जिम्मेदारी

वतन जायसवाल

रायपुर।  प्रदेश में जारी उठापठक के बीच कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शीर्ष नेत्तृत्व ने उन्हें वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपालन ने  पत्र जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल प्रभाव से आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है। 

 नियुक्ति के बाद श्री बघेल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुझे पर्यवेक्षक होने का निर्देश दिया है।बड़ी ज़िम्मेदारी है। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं।परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प"

बता दे की इससे पहले भी मुख्यमंत्री श्री बघेल को असम चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। लेकिन पार्टी को वहां हार का सामना करना पड़ा था।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने