मंहगाई के खिलाफ प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने कांग्रेसियों के साथ की पदयात्रा

  




भूपेंद्र साहू

धमतरी।बढ़ती महंगाई एवं केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 14 नवंबर से जन जागरण अभियान पदयात्रा शुरू की गई है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा शहर में बठेना चौक जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना के कार्यालय से गौशाला मैदान तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया सहित प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेता व जिले भर के लगभग सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। यह पदयात्रा लगातार धमतरी जिले के सभी ब्लॉकों में बूथ स्तर पर जारी है। जिसके के तहत पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने धमतरी विधानसभा के ग्राम संबलपुर से ग्राम भोथली तक व कुरूद विधानसभा के ग्राम दहदहा से कुरूद नगर तक पदयात्रा किया था। 


पदयात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने रैली के सामने एक कार को रस्सी से खींचते हुए ले जाने का अनूठा प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने आम लोगों से चर्चा करते हुए बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है केंद्र सरकार हर मामले में नाकाम साबित हो रही है साथ ही प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया  लोगों के दुकानों में पहुँचकर पंपलेट का वितरण किया,  पदयात्रा के पश्चात प्रभारी मंत्री भेड़िया ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा मोदी सरकार के बीते 7 साल के कार्यकाल में आम जनता रोजी मजदूरी करने वाले कामकाजी महिलाएं, छोटे फुटकर व्यवसायी प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूरों की आय घटी है, नौकरियां छुटी है, व्यापार-व्यवसाय बंद हुए लेकिन मंहगाई मोदी के जुमलों की तरह रोज बढ़ रही है।


यूपीए सरकार के समय रसोई गैस 350 रुपए प्रति सिलेंडर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत वर्तमान समय के मुकाबले दोहरी कीमत पर था, तभी देश में पेट्रोल-डीजल 60 रुपए से 72 रुपए लीटर में मिलता था, तब भाजपा के नेता उसे महंगाई डायन बताकर विरोध करते थे. लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े मंचों से मोदी भाजपा ने देश की जनता को सरकार बनने पर 100 दिनों में महंगाई खत्म करने का वादा किए थे. अच्छे दिन आने के सपने दिखाए थे. आज यह हालात है महंगाई की आवाज उठाने वाले जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. रसोई गैस के दाम 1000 रुपए प्रति सिलेंडर हो चुके है. पेट्रोल-डीजल के दाम 102 रुपए से 103 रुपए लीटर है और इसका कारण मोदी है।

 इस दौरान प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, जनजागरण पदयात्रा प्रभारी विधायक संगीता सिन्हा, जनजागरण पदयात्रा जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपीन साहू, महापौर विजय देवांगन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, गोपाल शर्मा, विजय प्रकाश जैन, मदन मोहन खण्डेलवाल, अरविंद दोशी, हरमिन्दर छाबड़ा, सूर्याराम पवार, देवेन्द्र जैन, एल.एल. धु्रव, नूर मोहम्मद मेमन, सलीम तिगाला, रामनाथ यादव, अरूण चौधरी, अशरफ रोकड़िया, देवेन्द्र अजमानी, शरीफ रोकड़िया, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, आलोक जाधव, आनंद पवार, नीलम चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, कैलाश प्रजापति, मुकेश कोसरे, डीहूराम साहू, आशीष शर्मा, भूषण साहू, अखिलेश दुबे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सूर्यप्रभा चेटियार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विद्यादेवी साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष उदित नारायण साहू, देवव्रत साहू, एनएसयूआई अध्यक्ष राजा देवांगन, चन्द्रकला नेताम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, शारदा साहू, ज्योति ठाकुर, जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, तारिणी चन्द्राकर, मीना बंजारे, सुमन साहू, कांति कंवर, मनोज साक्षी, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने