विकास कार्य, जनता की सुविधा और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है: रंजना साहू

 

ग्राम पंचायत रावा में लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधायक रंजना साहू के कर कमलों से हुआ संपन्न


 धमतरी।धमतरी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़ा ग्राम रांवा में, जहां पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का अग्रणी पहल पर सभी आम जनमानस को जल की सुविधा प्रदान करने के लिए निकाली गई महिती योजना जल जीवन मिशन पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार एवं घर घर कनेक्शन का निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।


 विधायक ने कहा कि विकास कार्य जनता की सुविधा और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है। क्योंकि जब हमारा वर्तमान सुरक्षित होता है तो ही भविष्य की कल्पना में कुछ और करने के लिए आगे बढ़ते हैं। हमारे आने वाली युवा पीढ़ी, युवा सोच विकास की कार्यों का सदैव सदुपयोग करें। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि क्षेत्र में विकास के प्रति सजगता के साथ विकाश विधायक रंजना साहू के प्रयास से हो रहा है, उनकी कार्यशैली एवं कर्तव्यों के प्रति निरंतर अडिग रहकर विकास कार्यों को करा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने निर्माण कार्यों के लिए ग्राम वासियों को बधाई दी।

 इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, अमलीडीह सरपंच शिवदयाल साहू, राकेश साहू, फलेश साहू, राम गुलाल साहू, ऋषि कुमार सिन्हा, गंगाराम साहू, मीना सिन्हा, दीपक सिन्हा, होरी लाल साहू, तेजराम साहू, नीलांबर साहू, दयालु राम साहू, लीला यादव, सुखदेव साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने