भालुचुवा पहुंचकर ख़ूबलाल ने वस्तु स्थिति का लिया जायजा

 

धमतरी।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 अंतर्गत ग्राम पंचायत झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालूचूवा में दंतैल हाथी के हमले से  जनजाति समाज के 61 वर्षीय कमला बाई की मौत सुन कर जिला पंचायत सदस्य ख़ूबलाल ध्रुव गांव पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।

 उन्होंने बताया ग्रामीणों के साथ बैठ कर जंगल, खेत खलियान में ना जाने की सलाह दी, वन विभाग DFO से बात कर मृतक के परिवार को 6 लाख जल्द देने के साथ-साथ उनको तत्काल 10 हजार व्यवस्था डीएफओ ने किया है । हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के फसलों के साथ-साथ घर पर रखे धान खरही,केला पौधा को नुकसान किया गया है,उनका भी मुआवजा राशि के लिए  पटवारी को निर्देशित कर दिया गया है। विभाग  द्वारा यह मिलकर यह राशियों को भेंट की जाएगी । गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने सार्थक चर्चा की गई ।






          

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने