किसानों को राहत, अब पुराना बारदाना के मिलेंगे प्रति बोरी 25 ₹

 


वतन जायसवाल

रायपुर। बारदाना की कमी से जूझते किसानों को सरकार ने थोड़ी सी राहत दी है। पुराने बारदाना की क़ीमत में प्रति बोरी 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

 धान विक्रय में किसानों को हो रही तकलीफ और बारदाना की कमी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सरकार ने अब किसानों को पुराना जुट बारदाना के दाम बढ़ा दिए है। पहले ख़रीफ़ वर्ष 21-22 में समर्थन मूल्य में किसानों से धान ख़रीदी हेतु पुराने जूट बारदाना की दर 18 रुपए प्रति बोरी निर्धारित की गई थी। 

 खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सचिव टोपेश्वर वर्मा ने आज सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स को बारदाना मूल्य वृद्वि का आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार अब किसानों द्वारा स्वयं के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ उन्हें पुराने बारदाने की एवज में पूर्व में 18 रुपये का भुगतान की जगह 25 रुपए का भुगतान किया जाएगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने