कुरुद वार्ड नम्बर एक उपचुनाव के लिए उत्तम के पक्ष में कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत

 


मुकेश कश्यप

कुरुद। 20 दिसम्बर को नगर पंचायत कुरुद के वार्ड नम्बर एक में होने वाले उपचुनाव के लिए कुरुद कांग्रेसियों ने पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी उत्तम साहू के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विगत डेढ़ हप्ते से प्रतिदिन वार्ड में डोर-टू-डोर निरन्तर चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेसजनो ने मतदाताओं को भूपेश सरकार की 3 वर्ष की जनहित योजनाओं व उपलब्धि की जानकारी सहित प्रत्याशी के जमीनी स्तर व सक्रियता का वर्णन करते हुए प्रचंड मतों से उसे जीत दिलाकर नगर पंचायत में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार में पार्षद पद पर बिठाकर वार्ड के समुचित विकास की नींव रखने की अपील की है।

  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि इसी वार्ड से पार्षद रहे कुरुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व.राजकुमार अग्रवाल का विगत वर्ष निधन होने से हुए इस रिक्त सीट के लिए हो रहे इस उपचुनाव के लिए पार्टी ने वार्ड के ही सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तम साहू को मौका दिया गया है।कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम साहू काफी समय से कांग्रेस से सक्रिय कार्यकर्ता है।

  उत्तम के पक्ष में अलग-अलग दिनों में प्रचार करने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजकुमारी दीवान,पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमंत साहू,जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर,सुमन सन्तोष साहू,कुसुमलता साहू,तोषण साहू,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर,वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ला,रमाशंकर वाजपेयी,रवि शर्मा,चंद्रकांत चन्द्राकर,इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संध्या कश्यप,ईश्वरी तारक,जिला महामंत्री प्रमोद साहू,रमेश पांडेय,सभापति मनीष साहू,पार्षद रजत चन्द्राकर,राघवेंद्र सोनी,सभापति रोशन जांगड़े,चुम्मन दीवान, राखी चन्द्राकर ,खोमिन साहू,  सुचिता अग्रवाल एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,युकां अध्यक्ष पार्षद देवव्रत साहू, सहित जिले व ब्लॉक के समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने