"छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन" से मिलेगा 15 लाख लोगो को रोजगार

 


वतन जायसवाल

रायपुर। प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए राज्य सरकार ने "छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन" बनाने की बात कही है। मिशन के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। आगामी 5 साल में 12 से 15 लाख़ लोगों को रोजगार देने की रुपरेखा तैयार की गई है।

  अधिकारियों ने बताया, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के उपाध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। फिरहाल प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला को मिशन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया जा रहा है। डॉ. शुक्ला अगले एक महीने में सभी विभागों के साथ बातचीत और समन्वय के बाद छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के गठन की कार्ययोजना पेश करेंगे। इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है। इस मिशन में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक, संचालक उद्योग, संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण, संचालक मत्स्य पालन, प्रबंध संचालक ग्रामोद्योग हस्तशिल्प विकास बोर्ड, खादी बोर्ड, प्रबंध संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और गोधन न्याय मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने