अंर्तराज्यीय मोटर सायकल व सोने चांदी चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

  


 बालोद सहित दुर्ग,धमतरी, बेमेतरा, राजनांदगांव के अलग अलग सुने घर एवं ज्वेलर्स दुकान से किये थे चोरी


 गुंडरदेही पुलिस को मिली सफलता


बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में गुंडरदेही पुलिस को चोरी के प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सितम्बर व अक्टूबर 2021 में ग्राम भाठागांव बी निवासी गणेश्वर निर्मलकर व ग्राम पसौद निवासी भोला राम साहू ने थाना गुण्डरदेही में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके घर में दिन दहाडे सुने मकान का अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडकर घर में रखे 89,000 रूपये कीमती के सोने एवं चांदी के आभूषण तथा नगदी 20,000 रूपये को चोरी कर ले गए।रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान लगातार अज्ञात चोरो की पता तलाश की जा रही थी। जेल में भी मुखबीर लगाये गये थे। 


इसी दौरान सूचना मिली की बालोद जेल से छुटे अरूण साहू द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ गुण्डरदेही क्षेत्र एवं अन्य जगहो पर चोरी की घटनो को अंजाम दे रहे है, जिनकी लगातार गतिविधियो पर निगाह रखी जा रही थी। तभी अरूण साहू को गुण्डरदेही क्षेत्र में दिखे जाने पर गुण्डरदेही पुलिस द्वारा पकडा गया।थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथी मनोज कुर्रे के साथ गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम भाठागांव ,पसौद एवं बेमेतरा जिला के परपोडी के ज्वेलर्स कपडा दुकान में ताला तोडकर सोने चांदी व नगदी चोरी करना स्वीकार किया।अरूण साहू के निशानदेही पर उसके किराये के मकान ग्राम जामगांव एम व उसके साथी जागेश्वर साहू, मनोज कुर्रे के कब्जे से चोरी ‍किये गये कुल चांदी के आभूषण 12.500 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख एवं सोने का आभूषण 57 ग्राम किमती लगभग 3,25000 रूपये बरामद कर आरोपी अरूण कुमार साहू पिता स्व.  श्याम लाल साहू उम्र 34 वर्ष पुलिस चौकी जेवरा सिरसा के पीछे हाल जामगांव एम थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग,मनोज उर्फ गोलू कुर्रे पिता सोनू कुर्रे उम्र 34 वर्ष राम सागरपारा उरला थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग और जागेश्वर साहू पिता मेहत्तर साहू उम्र 25 वर्ष साकिन उरला थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने