जिला शिक्षा अधिकारी का स्कूलों में औचक निरीक्षण, शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने विकासखण्ड धमतरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया। प्राथमिक एवं हाईस्कूल मेनोनाईट, प्राथ. शाला रत्नाबांधा, प्राथ. एवं माध्य. मुजगहन, प्राथ. एवं नवीन प्राशा. आबादीपारी पोटियाडीह, प्राथ. प्राशा नवीन आमदी भर्रीपारा, नवीन प्राशा. शीतलापारा आमदी शालाओं के निरीक्षण में कई कमियां पाई गई। निर्धारित समयावधि में 7:30 बजे कोई भी प्रधानपाठक एवं शिक्षक शाला में उपस्थित नही पाए गए। बच्चे बाहर खेल रहे थे एवं उचित और साफ सुथरे गणवेश में नहीं थे।भर्रीपारा आमदी के बच्चें 8:15 बजे बाहर घूमते एवं दुकान में खड़े नजर आए। माध्यमिक शाला. आमदी में आवश्यकता से अधिक फर्नीचर जमा पाया गया।

 खामियों को देखते हुए ममता सोनवानी, अभयराम गजेन्द्र गोदावारी गजेन्द्र, एवं प्राचार्य का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रभारी प्र. पाठक प्राशा. पोटियाडीह शिवांगी रावत, प्रधानपाठक मेनोनाईट प्राथमिक शाला  आभा रावटे घासुराम गंगबेर प्रधानपाठक माध्यमिक शाला आमदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 

जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने बताया कि जिले में लंबे समय तक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बंद रहने के कारण विद्यार्थियों में लर्निंग लास बहुत अधिक बढ़ गई है इस कमी को पूरा करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण जारी रहेगा। आगामी 2 महिनों में गंभीरता पूर्वक कक्षा 1ली से 8वीं की पढ़ाई ना कराने वाले लापरवाह एवं उदासीन शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने