जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू की अनुशंसा से क्षेत्र में लाखों रुपये के कार्यों की मिली स्वीकृति

 


 पहली किस्त की राशि पंचायत खाता में जमा


मुकेश कश्यप

कुरुद। जिला पंचायत धमतरी के 15 वें वित्त आयोग विकास योजनांतर्गत क्षेत्र क्रमांक 3 की सदस्य एवं महिला बाल विकास स्वास्थ्य स्वच्छता विभाग की सभापति सुमन संतोष साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए पुनः लाखों की राशि स्वीकृत कराई है। जिनमें ग्राम पंचायत बकली एवं खर्रा में बोर खनन पाईप लाईन विस्तार हेतु 3-3 लाख रुपये, कोटगांव माध्यमिक विद्यालय में शौचालय हेतु 1 लाख रुपये, फुसेरा हाईस्कूल में ओपन जिम हेतु 1 लाख 13880 रुपये, कुल्हाड़ी एवं संकरी में पक्की नाली निर्माण 3-3 लाख, कठौली में पक्की नाली हेतु 3 लाख 89320 रुपये तथा गौठान में शेड हेतु 40 हजार, गोजी में पक्की नाली हेतु 2 लाख रुपये तथा गोठान में शेड हेतु 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी प्रथम किस्त की राशि पंचायतों के खातों में जारी कर दी गई है।सभापति सुमन साहू ने राज्य के किसान पुत्र मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रथम अवसर है जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की समस्याओं को दुर करने के लिए राशि खर्च करने का अधिकार प्रदान किया गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने