कोरर -कठोली के पहाड़ों पर बसे लोगो तक महाअभियान में पैदल पहुंची टीम, 50 लोगो को लगाया टीका

 

कोरर।बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण आभियान में अपने शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए चलाये गए आभियान के तहत भानुप्रतापपुर के अंतिम छोर  पर बसे ग्राम वनांचल ग्राम कठोली  के मराई पारा जो चारो ओर जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है वहाँ पर अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र कुमार यादव एवं डिप्टी कलेक्टर विश्वास  कुमार के मार्गदर्शन में ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पाण्डेय के नेतृत्व में टीम इस महाआभियान में टीम बनाकर  3 किलोमीटर पहाड़ पर चढ़कर 50 हितग्राहियो को कोविड से बचाव हेतु दूसरा डोज लगाया गया।हितग्राही स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपने बीच पाकर बहुत प्रफुलित नजर आए, साथ ही टीम का आभार प्रकट भी किया।

 विदित हो कि विभाग द्वारा शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु रात दिन एक कर जंगल झाड़ी ,खेत खलिहान,पहुँच कर बचे हुवे हितग्राहियो को टीका लगाया गया।बुधवार को इस आभियान में 50 लोगो को टीका लगा इस दौरान डॉ नवीन पाण्डेय,आरएचओ रोहित कवर,शिक्षक लछु राम नुरेटी,वन समिति कठोली के अध्यक्ष रामेश्वर कड़ियाम ,मितानिन रजनी नुरेटी,पुनारी सलाम,शाम बाई कड़ियाम,बुली बाई हुर्रा आदि उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने