लाखों रुपए की सट्टा पट्टी, नगदी रकम 14500 रूपये, 2 मोबाइल बरामद
धमतरी।भखारा व अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने दो लोगों को सट्टा चलाते हुए धर दबोचा।
अर्जुनी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर पीपरछेड़ी में घेराबंदी कर जुंआ, ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए आरोपी पीलू राम साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 39 वर्ष पीपरछेड़ी को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से नगदी रकम 10500 रुपये, मोबाईल में लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । सटोरिये के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
दूसरी कार्यवाही थाना भखारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुर्रा निवासी आरोपी संजय कुमार देवांगन पिता कन्हैया राम देवांगन 35 वर्ष के कब्जे से 4000/- रुपये नगद लाखों रुपए के सट्टा पट्टी 9 प्रति,1 एंड्रायड मोबाइल बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा द्वारा धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। सटोरियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई, थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक संतोष जैन,निरीक्षक विनय पम्मार, सउनि.प्रदीप सिंह,आर.कुलदीप सिंह एवं थाना स्टॉफ शामिल रहा।
एक टिप्पणी भेजें