अनुपपुर से फरार आदतन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को रूद्री पुलिस ने धर दबोचा

 



धमतरी।को रुद्री पुलिस ने जनपद चौक के पास धर दबोचा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जिला अनुपपुर अंतर्गत थाना जैतहरी के धारा 20 बी एनडीपीएस  एक्ट के प्रकरण में आरोपी अंकित गुप्ता अपने अन्य 2 साथियों के साथ 4 क्विंटल 5 किलोग्राम गांजा रखकर ओडिशा से शहडोल की ओर परिवहन करते रंगे हाथ पकडाने से आरोपी अंकित गुप्ता मौके से फरार हो गया था। बाकी 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे। फरार आरोपी अंकित गुप्ता की पतासाजी की जा रही थी । 


4 मार्च को उक्त फरार आरोपी का संभावित लोकेशन रुद्री थाना क्षेत्रांतर्गत होने की सूचना  जिला अनुपपुर अंतर्गत थाना जैतहरी के थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना रूद्री प्रभारी विनय पम्मार के नेतृत्व में तत्काल आरोपी के पतासाजी हेतु थाना रूद्री से टीम गठित कर फरार आरोपी के पतासाजी हेतु टीम रवाना हुई थी जो कि जनपद तिराहा रूद्री रोड के पास संदिग्ध व्यक्ति जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे  घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित गुप्ता पिता पंच्चुलाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपरहा थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनुपपुर (म.प्र.) बताया जो कि थाना जैतहरी में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का फरार था।आरोपी के पकड़ने की सूचना संबंधित थाना को देकर आगे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 

ज्ञात हो कि यही आरोपी बोराई में भी गांजा तस्करी करते हुए पकड़ाया था जो जमानत पर था।

कार्यवाही में थाना रूद्री प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार प्रधान आर  राजकुमार सोनी , हरिश साहू , दिनेश तुरकाने , योगेश साहू , महेश्वर ध्रुव , जितेन्द्र ठाकुर अंशुल राव व सायबर सेल से आनंद कटकवार शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने