प्रेम का भाव प्रगट करने का महानतम पर्व है होली : डीपेंद्र साहू

 


अंचल में आयोजित हो रहे फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह में शामिल हुए  जनप्रतिनिधि


धमतरी।ग्राम पंचायत बिरेतरा, रावनगुड़ा एवं लिमतरा में एक दिवसीय फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। फाग महोत्सव में विभिन्न प्रकार की मंडलियों के द्वारा राधा कृष्ण की झांकी का प्रदर्शन कर भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का सजीव चित्रण कर अंचल को प्रेम मय बना दिए। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पुजा अर्चना कर नमन किए एवं ग्रामीणों द्वारा गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। 


इस अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की विधानसभा सत्र चलने के कारण उनके स्थान पर  डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के  रूप में उपस्थित होकर समस्त क्षेत्रवासियों को विधायक रंजना साहू की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित किए। उन्होंने कहा कि फागुन महीने में श्याम भक्त मुरली मनोहर के भक्ति के रंग में सराबोर कर प्रभु श्री कृष्ण को रिझाने में कोई कसर कहीं पर भी नहीं छोड़ रहे हैं, कोई रंग गुलाल और फूलों की होली खेल रहे हैं तो कोई भजन के माध्यम से भक्ति में लीन है। यह आयोजन हमारे इस महान पर्व की पहचान है। हमारी संस्कृति में लोक पारंपरिक पर्व के रूप में सभी होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं, जिसमें अपने मानवीय जीवन के अंतर्गत अगर किसी से राग, द्वेष, ईर्ष्या हो गई हो तो रंग एवं गुलाल से अभिनंदन कर पुनः एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव उत्पन्न करने का महानतम पर्व है होली। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कहा कि फाग गायन प्रतियोगिता के माध्यम से अनेकों मंडलियों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक लीलाओं को दिखाकर हमारे मन में प्रेम भक्ति का प्रवाह हो रहा है।इस अवसर पर फागन गायन एवं होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से राकेश साहू, पन्ना थवाईत, उषा भीखम साहू, डॉ विनेश्वर साहू, केशव साहू, गुलाब साहू, किरण मुरली सिन्हा, द्वारका साहू, करण साहू, संजय कुमार, सुशील साहू, विनोद कुमार, अशोक कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग श्रीकृष्ण भक्ति के रस पान करने के उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने