आखिर कैसे हो गया बैंक खाता से फर्जी तरीके से राशिआहरण...

 


अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज


भूपेंद्र साहू

धमतरी।भखारा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा से फर्जी तरीके से राशि आहरण करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

ग्राम तर्रागोंदी निवासी दीनदयाल साहू पिता दौवा राम साहू उम्र 39 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बैंक आफ बड़ोदा शाखा भखारा में लेन देन हेतु अपने नाम से खाता नंबर 8759......8183 खुलवाया है। उक्त खाता से  हमेंशा लेन देन करता रहता हूं,  खाते में मुझे रूपये कम लगने लगा तो  अपने खाते का पैसा चेक करने बैंक आफ बड़ोदा शाखा भखारा गया और अपने खाते का डिटैल बैंक आफ बड़ोदा से निकलवाया तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी तरीके से  26 अक्टूबर 2021 से  29 मार्च 2022 के मध्य  खाता नं. 8759......8183  से चेक नं. 1 एवं 2 से कुल 30935 रूपये को आहरण किया है। खाता से पैसा निकलने के संबंध में खाता का स्टेटमेंट निकलवाने पर तथा बैंक वालो द्वारा बताने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर मेंरे खाता से पैसा का आहरण किया है। 

दीनदयाल की रिपोर्ट पर थाना भखारा में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने