धमतरी।आज के वक्त में अगर किसी को थोड़े से भी पैसे मिल जाए तो लोग उसे अपने ही पास रख लेते हैं।एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई इस जनपद सदस्य की तारीफ कर रहा है।
अजय पूरी गोस्वामी रिटायर्ड फौजी कलेक्टर कंपोजिट बिल्डिंग के आयुर्वेद कार्यालय गए हुए थे, भूल से उनकी जेब से पैसा गिर गया था, जिनका उन्हे पता ही नही चला, वही पास से निकल रहे जागेन्द्र साहू जनपद सदस्य ने उन पैसों देखा गिनने पर पूरे 9000 थे, तुरंत अंदाजा लगाते हुए एक गाड़ी का पीछे करके अंजान व्यक्ति से पूछा भैया आपका पैसा गिरा है क्या।गाड़ी रोकर जेब टटोलने पर पैसा नही मिलने पर परेशान हो गए। कितना पैसा गिरा पूछने पर 9000 बताया, पैसा सही बताने से पुष्टि होने पर पिंकू साहू के पैसा वापस करने पर अजय पूरी गोस्वामी ने दिल से धन्यवाद दिया और कहा आप जैसे व्यक्ति आजकल मिलते नही है आपने मेरे गाड़ी का पीछा करके मेरा पैसा किया है मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
एक टिप्पणी भेजें