भूपेंद्र साहू
धमतरी।नेशनल हाईवे में फिर एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई, उसका साथी घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरा निवासी राजा साहू और गोलू नागरची धमतरी किसी काम से आए हुए थे। बस्तर गैरेज की ओर से अपने दुपहिया वाहन सीजी 04 एचएल 0820 में घर वापस लौट रहे थे। तभी टिकरापारा के पास पीछे से आ रही ट्रक सीजी 17 KN 8866 ने ठोकर मार दी। जिससे गोलू पटेल की मौत हो गई, राजा साहू को चोट आई है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें