उत्पादन, उपार्जन और प्रसंस्करण मूल्य संवर्धन की दृष्टिकोण से हाईवे बिहान सी मार्ट का संचालन व्यवसायिक हो

 



उत्पादों में उनकी उपयोगिता और विशेषताओं का भी उल्लेख करने कलेक्टर पी एस एल्मा ने दिया बल


धमतरी।चटौद स्थित हाईवे बिहान सी मार्ट को पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से चलाने की कवायद की जा रही है। कलेक्टर  पीएस एल्मा गुरुवार को फोरलेन निर्माण की प्रगति का जायज़ा लेकर लौटते वक्त हाईवे बिहान सी मार्ट में अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां क्लस्टर लेवल फेडरेशन बिहान आजीविका समिति द्वारा फरवरी माह से संचालित सी मार्ट का जायज़ा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित समिति की महिलाओं को समझाइश दी कि उत्पादन, उपार्जन और प्रसंस्करण मूल्य संवर्धन के दृष्टिकोण से हो। इसका संचालन इस तरह से किया जाए कि समूहों का उत्साहवर्धन हो आय बढ़ने के साथ साथ। उन्होंने ज़ोर दिया कि महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद ,खासतौर पर खाद्य उत्पादों की पैकेजिंग करते वक्त उन उत्पादों की खास विशेषताओं, उपयोगिताओं का उल्लेख ज़रूर करें। इससे उपभोक्ताओं की उक्त सामग्री को क्रय करने में और दिलचस्पी बढ़ेगी । साथ ही परिसर में इस तरह से आकर्षक फ्लेक्स आदि लगाया जाए कि आते जाते राहगीरों को सड़क से ही बिहान सी मार्ट और वहां बेचे जा रहे उत्पाद अपनी ओर खींच ले। कलेक्टर के साथ फोरलेन सड़क निर्माण में लगी हैदराबाद की जीकेसी कंपनी के लोग भी बिहान सी मार्ट देखने रुक गए थे। उन्होंने अपने ऑफिस के काफी नजदीक बने इस सी मार्ट को देख खुशी जताई और समिति की महिलाओं से ऐसे सभी खाद्य उत्पादों की सूची उपलब्ध कराने कहा जो विभिन्न समूहों द्वारा तैयार और पैक किए जा रहे हैं ताकि राशन सामग्री के लिए उन्हें इधर उधर भटकना ना पड़े और सीधे सी मार्ट से उक्त सामग्री खरीद सकें। सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के मैदानी अमले को इससे काफी राहत होगी।

 ज्ञात हो कि यहां 36 से 37 महिला समूहों द्वारा तैयार खाद्य उत्पाद के अलावा अन्य उत्पाद भी विक्रय के लिए उपलब्ध है। इन्हें व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित किया गया है।  इस मौके पर समूह की महिलाओं ने बताया कि अब तक एक लाख से अधिक की सामग्री यहां से बेची जा चुकी है और इससे उन्हें लगभग 25 से 30 हजार का मुनाफा शुरुवाती तौर पर हुआ है। कलेक्टर ने इसे और बेहतर तरीके से संचालित करने पर फोकस करने कहा। इस मौके पर कलेक्टर ने परिसर में बन रहे रेस्टोरेंट के काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ में एसडीएम कुरूद डीसी बंजारे भी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने