धमतरी।प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना अंतर्गत शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी डाक बंगला वार्ड बुथ क्रमांक 133 में समस्त बुथ अध्यक्ष व बूथ पालक, विस्तारक कीर्तन मीनपाल एवं साइबर विस्तारक गोविन्दा ढिल्लन के साथ बैठकर कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने वहां पर उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बुथ अध्यक्ष एवं बुथ पालक भाजपा के कार्य विस्तार में अग्रणी भूमिका निभाते हैं, जो समस्त कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के समस्त गतिविधियों, उपलब्धियों एवं कार्य योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हैं, जिससे मतदाताओं का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ता है।
विधायक ने उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से चर्चा करते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी के कार्य विस्तार एवं नीतियों पर विशेष जानकारी दिए एवं सहभागिता देने की बात कही। बैठक में भाजपा वरिष्ठ दयाशंकर सोनी, मंडल उपाध्यक्ष केवल साहू, पार्षद सुशीला तिवारी, कृष्णा चंदेल, राकेश गुप्ता, मनोज राठी, प्रभा मिश्रा, पूर्णिमा चंदेल, शकुन बाई एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें