फसल बीमा के लिए किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 


धमतरी । खरीफ फसल में बीमा कराने बाद भी फसल क्षति,अकाल,और अतिवृष्टि की स्थिति के पश्चात भी बीमा योजना का लाभ नही मिलने से दक्षिण मगरलोड वनांचल सिंगपुर क्षेत्र के  ग्राम पठार और सोनारिन दैहान के किसानों ने कलेक्टर पीएस एल्मा  को ज्ञापन सौंपकर बीमा का लाभ नही मिलने पर बीमा का लाभ दिलाने ज्ञापन सौंपा। 

गुरुवार को कलेक्टर से ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड वनांचल सिंगपुर क्षेत्र के ग्राम पठार और सोनारिन दैहान के किसानों ने दक्षिण मगरलोड किसान संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामायण सिन्हा और सरपंच पठार नीरेंद्र निर्मलकर के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना के तहत समितियों द्वारा उनकी फसलों का बीमा कर प्रीमियम राशि लिया जाता है।लेकिन शासन की कर्मचारियों की लापरवाही से खरीफ फसल में अकाल एवम असमय हुए वर्षा से नुकसान के बाद भी उन्हें बीमा योजना का लाभ नही मिल पाया है। किसानों ने मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दिए हैं। 

इस दौरान रामायण सिन्हा अध्यक्ष किसान संघर्ष संघ मगरलोड,नीरेंद्र निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत पठार,संत राम ध्रुव,कीर्तन यादव,जगदीश राम,धन साय,धनेश्वर साहू,यशवंत कुमार,सालिक राम,जहूरा बाई,कांशी राम,रेशनकुमार,संत राम,आशीष,सीता राम,याद राम,कंवल सेन,चैत राम,केवल सिंह,घासी राम, सरजू, चित्रसेन,चेतन कुमार, प्यारेलाल,दुलरवा,खेदू राम,शत्रुहन,भानु राम,डहरू राम,शंकर लाल,दुलार सिंग,दुलेस्वरी बाई,गणेश राम,नारायण,शिवलाल ध्रुव,कुंजन लाल, जीवराखान, तोरण सिंह, रामसागर, जयकुमार,वेदप्रकाश,मोहन लाल सहित किसान उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने