3 पॉइंट में यातायात पुलिस ने की 15 बड़े वाहनों पर कार्रवाई

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी।यातायात पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई जारी है। शहर के अलावा आउटर में यातायत के नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को लगभग 15 बड़ी वाहनों पर अलग-अलग मामलों में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 डीएसपी यातायात एमएस चंद्रा ने बताया कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लगातार समझाइश दी जाती है जिसके लिए समय-समय पर चालानी कार्यवाही भी होती है। गुरुवार को श्यामतराई,अर्जुनी मोड़ और नहरनाका के पास 3 पॉइंट बनाए गए थे। जहां पर अलग-अलग मामलों में 15 वाहनों पर कार्रवाई हुई।जिसमें कुछ ओवर लोड, किसी के पास दस्तावेज नहीं होना, शराब पीकर वाहन चलाना शामिल है। इस प्रकार की कार्रवाई से लोग नियमों का पालन करने सजग रहते हैं। सभी वाहनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बरहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। 




 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने