जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी आग,फायर बिग्रेड ने काबू पाया,बड़ा हादसा टला

 


धमतरी। सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे अचानक जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के बाजू कचरे के ढेर में आग लग गई। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। तत्काल अस्पताल में रखे थे फायर एक्सटिंग्विशर से बुझाने की कोशिश की गई। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी फोन कर दिया गया ।10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिसमें प्रमुख रूप से शानू पवार, भरत ठाकुर और चालक जितेश साहू थे। ज्ञात हो कि घटना स्थल के पास ही 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट है यदि प्लांट तक आग की लपटें पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है। इस हादसे में ऑक्सीजन प्लांट का केबल वायर खराब हुआ है।

 अस्पताल सलाहकार डॉ राकेश थापा ने बताया कि लगभग 2 बजे धुआं निकलते देख पहुंचे तो कचरे में आग लगी थी।फायर एक्सटिंग्विशर से बुझाने की कोशिश की गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने