राजस्व निरीक्षक संघ गए अनिश्चिकालीन हड़ताल पर, विभिन्न संगठन आये समर्थन में

  


धमतरी।राजस्व निरीक्षक कीरतराम नागवंशी के साथ 25 मई को सीमांकन के दौरान अनावेदक मनोहर मोटवानी द्वारा किये गए दुर्यव्यवहार के संबंध में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा घटना के संबंध में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी को लिखित सूचना करने के बावजूद एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए राजस्व निरीक्षक संघ अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।



 राजस्व निरीक्षक संघ  जिला अध्यक्ष दीपचंद भारती ने बताया कि अनावेदक मनोहर  के विरूद्ध पुलिस  द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने एवं सिटी कोतवाली धमतरी में एफ.आई.आर. दर्ज नहीं किए जाने से क्षुब्द होकर राजस्व निरीक्षक संघ जिला धमतरी  15 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। समय सीमा पर कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में प्रस्तावित जिला संघ का हड़ताल का विस्तार प्रांत स्तर पर किया जावेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। हड़ताल के पहले दिन पटवारी संघ,अजजा सेवक संघ के प्रांत अध्यक्ष एनआर ध्रुव समर्थन में बैठे। इसके अलावा सर्व आदिवासी समाज ने भी हड़ताल का समर्थन कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी शेरसिंह ने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है जल्द एफआईआर की जाएगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने