प्रदीप साहू को मिला राज्यपाल पुरस्कार,मिल रही बधाइयाँ

 


धमतरी।धमतरी जिले से प्रदीप कुमार साहू तत्कालिक पदस्थापना शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह में व्याख्याता एलबी  वर्तमान पद सहायक प्राध्यापक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कलेक्टर पी.एस.एल्मा के हाथों राज्यपाल पुरस्कार सम्मान प्रदान किया गया । 

प्रदीप कुमार साहू वर्ष 2000 में प्रज्ञा कालेेज धमतरी से अपनी सेवाएं प्रारंभ की थी तत्पश्चात शिक्षाकर्मी के पद पदस्थ होकर मेहनत करते हुए , शैक्षिक वातावरण बनाने, नवाचारी शिक्षक, कलाकार, समाज सेवक, प्रकृति प्रेमी, धर्मप्रेमी, के रूप में एक अलग पहचान बनाई । पूर्व में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला संगठक , राज्य सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ रायपुर व स्काउट गाइड धमतरी के डीओसी भी रह चुकें हैं। उन्होंने रेडक्रास संबंधी विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से रेडक्रास की एक अलग पहचान राज्य व राष्ट्रीय  स्तर पर बनाई है। राष्ट्रीय स्तर पर 4 बार जेआरसी एवं यूथ रेडक्रॉस कैम्पों में ‘‘बेस्ट कांउसलर अवार्ड‘‘ से विभिन्न राज्यों चंढीगढ़, ग्वालियर, हरियाणा कुरूक्षेत्र में नवाजा जा चुका है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम धमतरी द्वारा स्वच्छता दूत के नाम से सम्मानित किये एवं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों से सम्मान प्राप्त हैं। ऐसे चहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षक को  कई बार जिला स्तरीय राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है । 2018 को संभाग स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षाश्री पुरस्कार  से सम्मानित किया जा चुका है ।


 15 अगस्त 2019 को प्रदेश के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, के हाथों विधान सभा निर्वाचन एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाता जागरूकता हेतु उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया । राज्यपाल पुरस्कार मिलने पर  शैक्षिक समुदाय, समाजिक, धार्मिक संगठनों में हर्ष का माहौल है । राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित  होने पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा, सीईओ जिला पंचायत प्रियंका मोहबे, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल, उपसचिव जे.के.अग्रवाल, डॉ.सुभाषराज, सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला,  अलका दानी, अनिता सौंधी, राजेन्द्र दुबे, मनीषी सिंह, सीएमएचओ डॉ.डी.के.तुर्रे, डीईओ डॉ.रजनी नेल्सन, सीएस चौबे, शैलेन्द्र गुप्ता, नेत्र सहायक गुरूशरण साहू, बीईओे डी.आर.गजेन्द्र, प्राचार्य बी.मैथ्यु, शैलजा पाण्डे, डॉ.शैल चन्द्रा, डॉ.व्ही.चन्द्रा,, छत्तीसगढ शिक्षक एसोसियेशन जिला शाखा धमतरी के जिलाध्यक्ष डॉ.भूषण लाल चन्द्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारिख, गेवाराम नेताम, बलराम तारम,  लोमस साहू, ,चुरामन कुंभज, शैलेन्द्र कौशल, कैलाश साहू,  डॉ.आशीष नायक, खोमन साहू, गोविंद साहू, आकाशगिरी गोस्वामी, चन्द्रकांत उषा गजपाल,सत्यप्रकाश प्रधान,  तीर्थराज साहू,  राजकुमार यशोदा साहू , लोकेश बाघमार सहित  शुभचिंतकों व अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने