रुद्रेश्वर घाट परिसर में विधायक रंजना साहू सभी के साथ योग कर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया
धमतरी। देश की आजादी के 75 वें वर्ष अमृतमहोत्सव के अवसर तथा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बहुत धूमधाम से देश में मनाया गया। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मानवता के लिए योग कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर धमतरी जिले के नेहरू युवा केंद्र, भारत स्वाभिमान न्यास, फ्रीडम फिसिकल ट्रेनिंग सेंटर, युवा भारत, रक्तदान ग्रुप धमतरी, पेस अकादमी, छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान में चित्रोत्पला रुद्रेश्वर महादेव घाट प्रांगण रुद्री धमतरी में बृहद विशाल योग उत्सव 2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ धमतरी विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू एवं जिला साहू समाज धमतरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष अवनेंद्र साहू के कर कमलों से हुआ। इस कार्यक्रम मे जिले के 150 से अधिक व्यक्तियों ने योग शिविर में भाग लिया व योग से आरोग्यमय जीवन का संदेश दिया। नगर के प्रतिभाशाली योग शिक्षक नवीन मेश्राम व गोपेश्वर साहू ने एक साथ मंच पर विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल का सुंदर अभ्यास किया।
इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन मे कहा कि वर्तमान योग का युग हैं, आज भारत की योगविज्ञान सारी दुनिया मे लोकप्रिय हो रही है, हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी स्वयं एक योगी है, हम सब को मिलकर प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। योग अभ्यास से शरीर, मन, विचार एवं कर्म आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता और मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है। यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का दृष्टिकोण है। योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व मिलन का भाव है। अगर कहें तो योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है, और हमें मजबूत बनाता है। योग हमारे जीवन के अति आवश्यक है क्योंकि यह हमें फिट रखता है, तनाव को कम करने में मदद करता है, जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
जनपद उपाध्यक्ष एवं जिला साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने बताया कि योग के द्वारा शारीरिक ही नहीं बल्कि उत्तम मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राप्त करने में पूरी-पूरी सहायता मिलती है। मानसिक शक्तियों के पोषण और विकास के लिए उपर्युक्त चेतना और शक्ति भी प्राप्त होती है। मंच संचालन गीतेश प्रजापति ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भूपेंद्र मानिकपुरी जिला संयोजक नेहरू युवा केंद्र धमतरी, भोजेन्द्र कुमार साहू जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान स्वाभिमान न्यास धमतरी महासचिव युवा भारत छत्तीसगढ़, लुकेश्वर साहू संचालक फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर व महानदी बचाओ अभियान, हरेश साहू सेंटर हेड पेस अकादमी धमतरी, दीपक सेन रक्तदान ग्रुप धमतरी, उत्कल प्रकाश सिन्हा, जिला प्रभारी युवा भारत धमतरी, रूपेंद्र गंजीर राज्य कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन, डीपेन्द्र साहू, भागवत साहू, ललित चौधरी, यादवेन्दर् साहू, रामेश्वर यादव मिथिलेश साहू, वेदप्रकाश सिन्हा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें