समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान हेतु करें कार्य : रंजना साहू

 


धमतरी शहर के समस्त परिक्षेत्र साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण


धमतरी ।तहसील साहू समाज शहर धमतरी द्वारा वार्ड एवं परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह  बाँसपारा धमतरी स्थित साहू छात्रावास भवन में आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रंजना डीपेन्द्र साहू विधायक थीं। अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने की।विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्ष तोरण लाल साहू, महिला उपाध्यक्ष केकती साहू, जिला महामंत्री यशवंत कुमार साहू, तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष रोहित कुमार साहू, उपाध्यक्ष विजय गौतम साहू, महिला उपाध्यक्ष चंद्रभागा साहू, वरिष्ठ समाज सेवी सेवानिवृत्त प्राध्यापक आर. के. साहू उपस्थित थे। भक्त माता कर्मा की पूजा आरती के पश्चात आमंत्रित अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। 


तहसील साहू समाज शहर धमतरी के निवर्तमान अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू के द्वारा प्रतिवेदन वाचन कर अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में किए गए गतिविधियों के बारे में सामाजिक जनों को विस्तार से अवगत कराया। तत्पश्चात तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष रोहित कुमार साहू ने सामाजिक भवन में किचन शेड एवं मंच निर्माण हेतु विधायक रंजना साहू को मांग पत्र सौंपा। इसके पश्चात वार्ड एवं परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक रंजना साहू ने पद की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू , उपाध्यक्ष तोरण लाल साहू, महिला उपाध्यक्ष केकती साहू ने वार्ड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजना डीपेन्द्र साहू ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी एवं समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान हेतु कार्य करने एवं समाज में सक्रियता पर बल दिया। जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं लोगों की सक्रिय सहभागिता की बात कही।

 इस अवसर पर तहसील साहू समाज शहर धमतरी के गोपीकिशन साहू, युगल किशोर साहू, रामकुमार साहू, नीलमणि साहू, निर्मल साहू, रामेश्वर साहू, लीलाराम साहू, होरी लाल साहू, गोपाल साहू, किशन लाल साहू,देवेन्द्र साहू, ईश्वर साहू, गणेश राम साहू, पीताम्बर साहू, लालाराम साहू, भानबाई साहू, शिवाजी साहू, श्रवण,दिलेश साहू, भोलाराम साहू, कमलेशकांत साहू, राजेंद्र साहू, मदन लाल साहू, श्यामसुंदर साहू, हुमेंद्र, सरोज, भगवती साहू, खोमिन साहू, वेदप्रकाश साहू, हरीश साहू, संगम साहू, सुषमा साहू, भूषण साहू, दयाबति, भूषण साहू, देवेंद्र कुमार साहू, शशि साहू, विष्णु साहू, आर के साहू, के आर बांकड़े, डोमार सिंह दादरा, गीतांजलि साहू, उपेंद्र साहू, रंजना साहू, नारायण साहू, अनिल साहू, रमशीला साहू, असमत साहू, दिलीप कुमार साहू, यशवंत साहू, ललित कुमार साहू, वेदराम साहू, पामीन साहू, हेमलाल साहू, हेमंत साहू, गंगाप्रसाद साहू, सुमित्रा साहू, ज्योति साहू, सावित्री साहू, कलिन्द्री साहू, डूमेश साहू, मीडिया प्रभारी हेमलाल साहू एवं सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। तहसील साहू समाज शहर  की महिला उपाध्यक्ष चंद्रभागा साहू ने उपस्थित समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने