ओडिशा से लाया जा रहा था 56 किलो गांजा, पुलिस ने दो आरोपियों को कार के साथ धर दबोचा

 


 पुलिस सहायता केंद्र पुरूर को मिली बड़ी सफलता


धमतरी।गांजा तस्करी के मामले में गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरूर पुलिस सहायता केंद्र को बड़ी सफलता मिली है। कार में तस्करी करते दो आरोपियों को 56 किलो गांजा के साथ पकड़ा है।

18 अगस्त को पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही हेतुएन.एच. 30 रोड़ टोल प्लाजा के पास पहुचकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही कर रही थी।कार्यवाही के दौरान एक होण्डा कार पुलिस चेकिंग को देखकर चारामा की ओर से आकर पुरूर की ओर दौड़ाने लगा जिसका पीछा कर पुरूर से 100 मीटर पहले NH-30 सड़क पर रोका गया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।


दोनो व्यक्तियों से पुछताछ के दौरान गोलमोल जवाब दे रहे थे।कड़ाई से पूछताछ करने पर होण्डा कार क्रमांक CG-04-H-7604 के पीछे सीट के पीठ टिकने वाली जगह पर बाक्स बना था में मादक पदार्थ गांजा होना बताये। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी  शिबाजी गोड पिता मंगलू गोड उम्र 20 वर्ष निवासी हिरीनयापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर (उडिसा) एवं  विकेश्वर यादव पिता लालधर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी घुटकेल थाना बोराई जिला धमतरी  को मौके पर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई। मौके पर ही आरोपियो के कब्जे से कुल 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 56.500 किलोग्राम और कार CG-04-H-7604 को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

उक्त कार्यवाही में पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू आर  लिखन साहू, डोमेन्द्र रावटे, जितेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर जारके, संदीप यादव, एवं किशोर साहू शामिल रहे।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने